ग्वालियर-आगरा हाईवे पर मंगलवार रात को नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक ट्रक से 6.62 क्विंटल गांजा जब्त किया है। बता दें कि जब्त गांजे की कीमत करीब 66 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गांजा उड़ीसा से लाया गया था। प्रदेश में पहली बार गांजे की इतनी बड़ी खेप जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ट्रक चालक और साथी फरार
बता दें कि संदिग्ध ट्रक को आता देख चालक को ट्रक रोकने के लिए कहा गया। लेकिन ट्रक चालक गाड़ी न रोकते हुए आगे निकल गया। ट्रक का पीछा करते हुए उसे ग्वालियर-आगरा हाईवे पर रोक लिया गया। लेकिन तब तक ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए। दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
गांजे के 135 पैकेट जब्त
नारकोटिक्स के अधिकारियों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा दी गई विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर ग्वालियर के पास कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने एक ट्रक को रोका और गांजे के 135 पैकेट जब्त किए। बता दें कि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नम्बर वाले ट्रक में भारी मात्रा में गांजा तस्करी किया जा रहा है।