Aakash Waghmare
11 Nov 2025
कोझिकोड (केरल)।केरल में कोझिकोड स्थित सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा चार साल की बच्ची का गुरुवार को उंगली की जगह जीभ का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। परिवार के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के मातृत्व एवं बाल देखभाल केंद्र में बच्ची की छठी उंगली को हटाने के लिए सर्जरी की जानी थी। उन्होंने बताया कि गलती तब सामने आई जब सर्जरी के बाद उन्होंने बच्ची के मुंह में रुई देखी जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रकरण की अपने स्तर पर जांच की। गौरतलब है कि इससे पहले यह अस्पताल एक महिला के शरीर में कैंची छोड़ने के मामले में चर्चा में रह चुका है।
जांच का आदेश दिया : घटना का संज्ञान लेते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को प्रकरण की जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में हुई हाल की घटनाएं जवाबदेही की आवश्यकता को दर्शाती हैं। बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मजबूत हस्तक्षेप आवश्यक है। - अरुण करिप्पल, असिस्टेंट प्रोफेसर, त्रिशूर