
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत झांकरी-इटायंदा घूम रोड पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
झांकरी-इटायंदा घूम रोड पर हादसा
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले के मठियापुरा थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के निवासी गंगा सिंह जाटव अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ पिपाहाड़ा गांव में आयोजित एक पारिवारिक पच कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद सोमवार को जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी झांकरी-इटायंदा घूम मोड़ के पास ट्रैक्टर से ट्रॉली का नक्का टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर खेत में जा गिरा और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में नंदनी उर्फ नन्दो (8) और आदित्य (10) पुत्र-पुत्री गंगा सिंह जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के 10 से 15 मिनट के भीतर झांकरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विवेक प्रभात घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल गोहद व मौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया। वहीं ग्वालियर में इलाज के दौरान सुनीता (पत्नी मंगल सिंह) और आशा (पत्नी गंगा सिंह जाटव) की भी मौत हो गई।
घायलों को किया ग्वालियर रेफर
हादसे में घायल अन्य लोगों में नरेंद्र (25) पुत्र मायाराम, ममता (35) पत्नी विजय सिंह, मनीषा (22) पत्नी राकेश जाटव, सीमा उर्फ पिंकी (22) पत्नी नरेंद्र जाटव, सुमन (पत्नी मंगल सिंह), नितेश (12) पुत्र रामवीर, नरसिंह उर्फ नाथू जाटव (25), फूल सिंह, सीमा (पत्नी फूल सिंह), गिरजा (पत्नी विजय सिंह) और पीयूष (पुत्र नरेंद्र) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपें शव
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ही जान गंवाने वाले दोनों मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम गोहद अस्पताल में कर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं ग्वालियर में इलाज के दौरान जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम ग्वालियर में ही कराया गया और शव परिजनों को सौंपे गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।