Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की मूल निवासी महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण हर विभाग, हर संवर्ग और सभी स्तरों की सीधी भर्ती पर लागू होगा।
नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन की भी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह आयोग राज्य के युवाओं को रोजगार देने, प्रशिक्षित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। कैबिनेट ने इस आयोग को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आयोग शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों पर सरकार को सलाह देगा और सभी संबंधित विभागों से तालमेल बनाएगा। इससे बिहार के युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।
नीतीश कुमार ने बताया कि आयोग राज्य में शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यक्रम तैयार करेगा। यह आयोग ऐसे मामलों में सरकार को सुझाव भी देगा ताकि युवाओं को सामाजिक बुराइयों से बचाया जा सके।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस आयोग के ज़रिए बिहार के युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें। सरकार की यह पहल युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।