ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में ‘लोन वर्राटू’ अभियान की बड़ी सफलता, तीन इनामी समेत 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सल उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे प्रभावी अभियान ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के चलते सोमवार को बड़ी सफलता मिली। तीन इनामी नक्सलियों सहित कुल 26 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा स्थित डीआरजी कार्यालय में हुआ।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली विभिन्न संगठनात्मक पदों पर कार्यरत थे और लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे। उन्होंने माओवादी संगठनों की अमानवीय विचारधारा, हिंसा और आदिवासियों के शोषण से तंग आकर मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई।

953 नक्सली कर चुके आत्मसमर्पण

राज्य पुलिस बल और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से लगातार संपर्क, संवाद और पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार के माध्यम से नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 224 इनामी नक्सलियों सहित कुल 953 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

इन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  • राजेश कश्यप उर्फ गमसन कश्यप – आमदई एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमांडर (इनाम 3 लाख रुपए)
  • कोसा माड़वी – गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष (इनाम 1 लाख रुपए)
  • छोटू कुंजाम – बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य (इनाम 50 हजार रुपए)

पुनर्वास नीति के तहत सहायता और सुविधाएं

छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि भूमि, और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसका उद्देश्य है कि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और समाज में पुनः स्थापित हो सकें।

आत्मसमर्पण के पीछे मुख्य कारण

  • माओवादी संगठन की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा
  • स्थानीय आदिवासियों पर अत्याचार और शोषण
  • संगठन के भीतर आंतरिक मतभेद
  • जंगलों में रहने की कठिन परिस्थितियां
  • “लोन वर्राटू अभियान” ने उन्हें समाज में वापसी का मार्ग दिखाया और सुरक्षित जीवन की ओर प्रेरित किया।

आत्मसमर्पण करने वाले अन्य प्रमुख नक्सली

  • महेश उर्फ बंडरा कड़ती – जंगल शाखा अध्यक्ष
  • रामदेई कड़ती – केएएमएस सदस्य
  • मनोज उर्फ डोग्गा ओयाम – आर्थिक शाखा अध्यक्ष
  • सायबो वेको – जनमिलिशिया सेक्शन कमांडर
  • सन्नू कोवासी – मिलिशिया सेक्शन ‘ए’ कमांडर
  • दयालू लेकाम, आयतु ओड़ी, सुपा उर्फ चन्द्ररू पदाम समेत कई मिलिशिया और डीएकेएमएस सदस्य

संबंधित खबरें...

Back to top button