Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
Naresh Bhagoria
10 Nov 2025
Naresh Bhagoria
10 Nov 2025
कोरबा (छत्तीसगढ़)। शहर में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। दो तहसीलदारों पर छह युवकों ने हमला कर दिया। दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु मंगलवार रात जब आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर गए थे, तब पार्किंग विवाद के चलते यह घटना हुई। हमले में दोनों अधिकारियों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके की है। मंगलवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच दोनों तहसीलदार अलग-अलग गाड़ियों से वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कुछ युवक आए और पार्किंग को लेकर ड्राइवर से विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में दोनों अधिकारी पार्लर से बाहर निकले और युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई और युवकों ने अचानक हमला कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, सभी युवक नशे की हालत में थे। उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर लात-घूंसों से दोनों तहसीलदारों पर हमला कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दोनों तहसीलदारों को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।”
पटवारी त्रिलोक सोनवानी ने दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु को बताया था कि आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर में नसों और जोड़ों के दर्द के लिए मालिश की सुविधा दी जाती है। मंगलवार रात दोनों तहसीलदार अपनी-अपनी काली स्कॉर्पियो गाड़ियों से पार्लर पहुंचे थे। तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और ड्राइवर से गाड़ी पार्क करने को लेकर बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों अधिकारी बाहर आए और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन तभी युवकों ने हमला कर दिया।
पुलिस ने जिन चार युवकों को हिरासत में लिया है, उनकी पहचान इस प्रकार की गई है, जिनमें पुनेश (कुसमुंडा क्षेत्र), बबन, डिंपल और हितेश सारथी शामिल है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हितेश सारथी एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस बाकी दो युवकों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस घटना में धारा 294, 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।