भोपालमध्य प्रदेश

गैस कटर से ATM काटकर उड़ाए 13.42 लाख, सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात

बैतूल शहर के कैनरा बैंक के एटीएम में शनिवार-रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर 13.42 लाख रुपए चोरी कर लिए। गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: MP के रीवा में दस दिन के अंदर पांचवी बार मिला टाइम बम, मचा हड़कंप

सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात

कैनरा बैंक के मैनेजर अभिषेक चौरसिया ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शनिवार रात लगभग 2.55 बजे कैनरा बैंक के एटीएम में सेंध लगाई। एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 13.42 रुपए लूटकर ले गए। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी को घुमाने का प्रयास किया। हालांकि उनका हुलिया सीसीटीवी में कैद हो गया है।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई, 80 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

लुटेरों की तलाश की जा रही है

जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी में 3 बदमाश एटीएम के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनका एक साथी बाहर रहकर पहरा दे रहा था। सीसीटीवी में कैद हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। वारदात के दौरान यहां सेफ्टी अलार्म भी नहीं बजा। वारदात की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है। इसकी मदद से जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। यह एटीएम सिंडिकेट बैंक के नाम से पहचाना जाता है। गौरतलब है कि सिंडिकेट और केनरा बैंक का मर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update : 24 घंटे में 9305 नए केस, 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम; भोपाल में सबसे ज्यादा मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button