जबलपुरमध्य प्रदेश

अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई, 80 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। कच्ची शराब का कारोबार जारी है। लगातार कार्रवाई के बाद भी धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। थाना घमापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP के रीवा में दस दिन के अंदर पांचवी बार मिला टाइम बम, मचा हड़कंप

10 प्लास्टिक के कुप्पों में मिली शराब

थाना प्रभारी घमापुर जीआर चंद्रवंशी ने बताया कि 29 जनवरी की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश दाहिया (राजू कुचबंधिया का भांजा) टेस्टिंग रोड नाला तरफ से कच्ची शराब बनाकर कुप्पों में रखकर ला रहा है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां राजू कुचबंधिया के घर आंगन में एक व्यक्ति 10 सफेद रंग के प्लास्टिक के कुप्पे रख रहा था। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी पर पहले से कई अवैध शराब के प्रकरण

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश दाहिया(36) निवासी तुलसी कॉलोनी हनुमानताल का रहने वाला बताया है। मौके पर रखे 10 कुप्पों में लगभग 80 लीटर कच्ची शराब मिली जिसकी कीमती करीब 10 हजार रुपए है। जिसे जब्त करते हुए आरोपी आकाश के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आकाश दहिया विरुद्ध पूर्व से 20 अवैध शराब के प्रकरण थाना बेलबाग में एवं थाना घमापुर में एक अपराध पंजीबद्ध है।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update : 24 घंटे में 9305 नए केस, 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम; भोपाल में सबसे ज्यादा मामले

संबंधित खबरें...

Back to top button