ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीटेक और एमबीए पास युवक छाप रहे थे जाली नोट, क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 100 रुपए के 45 जाली नोटों साथ लैपटॉप और कलर प्रिंटर जब्त

भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच टीम ने जाली नोट छापने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बीटेक और एमबीए पास दोनों आरोपी लैपटॉप और कलर प्रिंटर की मदद से जाली नोट छापकर बाजार में चलाने का प्रयास करते पकड़े गए। आरोपियों के पास से 100 रुपए के कुल 45 जाली नोट और नोट छापने का सामान जब्त किया गया है। दोनों आरोपी मार्केट में कितने रुपए के जाली नोट चला चुके हैं, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

सब्जी मंडी से किया अरेस्ट

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबले-पलते दो युवक जिसमें एक बाएं हाथ से दिव्यांग है, वह सब्जी मंडी गेट अस्सी फीट रोड पर खड़े हैं। ये युवक 500 रुपए के बदले 100 रुपए के 20 जाली नोट देने की बात कर रहे हैं। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विकास साहू और विशाल साहू निवासी शिवशक्ति नगर, मंडीगेट के पास थाना थाना छोला मंदिर बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास 100 रुपए के कुल 45 नकली नोट मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।

लैपटॉप और कलर प्रिंटर की मदद से छापे थे नकली नोट

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह लैपटॉप और कलर प्रिंटर की मदद से जाली नोट छापकर बाजार में चलाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी विकास बीटेक और विशाल एमबीए पास है। फिलहाल, दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा नकली नोट बाजार में खपा भी चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बहुचर्चित हनीट्रैप मामले से जुड़े मानव तस्करी केस में तीन आरोपी बरी, भोपाल कोर्ट ने सुनाया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button