व्यापार जगत

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की बड़ी डील, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने एक बड़ी डील की है। रिलायंस लिमिटेड की ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने गारमेंट सेक्टर में एक नामचीन ड्रेस डिजाइनर की कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, डील के बारे विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी के मालिकाना हक में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

खरीदी 40 फीसदी हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का नेतृत्व मनीष मल्होत्रा ही करेंगे। इस कंपनी के मालिकाना हक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मनीष मल्होत्रा मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। वह बॉलीवुड सितारों के ड्रेस डिजाइन को लेकर चर्चा में रहते हैं।

फैशन की दुनिया में है बड़ी डिमांड

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़ों की फैशन की दुनिया में बड़ी डिमांड होती है। मनीष मल्होत्रा ब्रांड में पहली बार कोई बाहरी इनवेस्टमेंट हुआ है।मनीष मल्होत्रा का लेबल 2005 में लॉन्च हुआ था। मनीष मल्होत्रा के दो शॉप-इन-शॉप के अलावा देश में 4 फ्लैगशिप स्टोर मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद में हैं। इसके अलावा इस लेबल के ऑनलाइन 1.20 करोड़ सोशल फॉलोअर्स है।

भारतीय आर्ट और कल्चर को बढ़ावा

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा, ”मनीष मल्होत्रा के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के साथ हम भारतीय आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देना चाहते हैं। आंत्रप्रेन्योर के तौर पर मनीष मल्होत्रा ने यह ब्रांड शुरू किया था और वक्त से पहले की सोच रखते थे।”
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ इस यात्रा में पार्टनर होने के लिए उत्साहित हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी रिटेल कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button