
पटना। बिहार में 17 दिन में 12 पुल गिरने के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। लगातार पुल गिरने की घटनाओं के बाद 15 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने नए पुलों के निर्माण का भी आदेश दिया है। बिहार में 12 पुल गिरने के बाद राज्य सरकार की देशभर में किरकिरी हुई है। राज्य जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि नौ पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, इनमें से छह बहुत पुराने हैं। तीन पुल निमार्णाधीन थे। प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि इंजीनियर और ठेकेदार इसमें शामिल हैं।
ठेकेदार का पेमेंट रोकेंगे
ग्रामीण कार्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंह ने कहा कि 18 जून को अररिया में बखरा नदी पर सबसे पहले नुकसान की सूचना मिली। राज्य और केंद्र की टीमें जांच कर रही हैं। अन्य कारणों से संबंधित ठेकेदारों को पेमेंट जांच पूरी होने तक रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण टीमों की ओर से अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ठेकेदार और सलाहकार पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी।