ताजा खबरराष्ट्रीय

Agra News : होटल में युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने आई प्रेमिका भी झुलसी, दोनों भर्ती, सामने आया VIDEO

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मंगलवार दोपहर में युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा था, जहां कुछ ही देर के बाद वह कमरे से जलता हुए बाहर निकला। यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। होटल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन वह 70 फीसदी झुलस गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, युवती के घरवालों ने उसकी की शादी कहीं ओर तय कर दी थी जिससे युवक आहत था। इतना ही नहीं उसने युवती युवती से बात करना भी बंद कर दिया था। लेकिन मगर मंगलवार को युवक ने युवती को बात करने के लिए होटल बुलाया था। दोनों करीब 12 बजे होटल पहुंचे और कमरे में चले गए। करीब 5 मिनट के बाद आग की लपटों से घिरा चंद्रशेखर चीखता हुआ बाहर आया। होटल के कर्मचारियों ने तुरंत फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाई। इस घटना में युवक 70 फीसदी झुलस गया। साथ ही युवती भी झुलस गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

युवक ने पुलिस बताई आखिरी इच्छा

आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक ने पुलिस को एक पर्ची दी। जिसमें लिखा था- मैं 5 मिनट बाद खत्म हो जाऊंगा। मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी है। मुझे कंचन और उसका भाई ब्लैकमेल करते हैं। इसी वजह से तंग आकर मैंने सुसाइड करने का प्रयास किया था। आज भी लाखों रुपए मांग रही थी।

दोनों की आईडी पर दिया था रूम

पुलिस के अनुसार, युवक आगरा के टेडीबगिया क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि युवती कुबेरपुर की रहने वाली बताई जा रही है। होटल के मैनेजर अंकित टंडन ने बताया कि युवक-युवती दोनों को उनकी आईडी पर रूम दिया था, दोनो होटल में करीब 12 बजे आए थे। उसके 5 मिनट बाद ही युवक चीखता हुआ बाहर आया जो आग की लपटों से घिरा हुआ था। तुरंत स्टाफ ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी।

संबंधित खबरें...

Back to top button