
शामली। रोडवेज बस स्टैंड के पास ऑनलाइन ऑर्डर में गलती को लेकर एक होटल में भारी विवाद हो गया। एक टेंट व्यापारी ने पनीर ऑडर किया लेकिन उसकी जगह चिकन रीसिव हो गया, जिसके बाद होटल कर्मचारियों से कहासुनी हो गई और टेंट व्यापारी मौत हो गई।
जानें क्या है पूरा मामला
कुड़ाना गांव निवासी अनुज की गांव में टैंट की दुकान है वो अपने दोस्तों के साथ शामली में पार्टी कर रहा था। उसने ऑनलाइन जोमैटो के माध्यम से वीएन चिकन प्वाइंट रेस्टोरेंट से दो बटर चिकन, एक चिली पनीर और पांच बटर रोटी आर्डर किया था। कुछ देर बाद जब ऑडर रिसीव किया तो उसमें पनीर की जगह चिकन था, इससे गुस्साए अनुज ने अपने अन्य दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा कर दिया।
हाथ की नस कटने से हुई मौत
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हंगामे के दौरान अनुज ने टेबल पर हाथ मारा तो उसके हाथ में शीशा घुस गया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके दोस्तों के द्वारा युवक नजदीकी हॉस्पीटल ले जाया गया जहां से अनुज को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन मेरठ पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- कप्तान अक्षर पटेल पर BCCI ने लगाया 12 लाख का जुर्माना, IPL 2025 में स्लो ओवर रेट का छठा मामला