Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
करीना कपूर खान-सैफ अली खान[/caption]
करीना कपूर और सैफ अली खान इस साल 21 फरवरी को माता-पिता बने। करीना ने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान पटौदी को जन्म दिया। वह उन्हें प्यार से जेह बुलाते हैं। जहांगीर मुगल बादशाह के बेटे मोहम्मद सलीम का नाम था।
[caption id="attachment_14616" align="aligncenter" width="749"]
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली[/caption]
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल माता-पिता बने हैं। एक्ट्रेस ने 11 जनवरी को नन्ही परी को जन्म दिया, जिसका उन्होंने नाम वामिका रखा है। अनुष्का और विराट ने अब तक फैंस को अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।
[caption id="attachment_14617" align="aligncenter" width="1200"]
प्रीति जिंटा-जेन गुडएनफ[/caption]
'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी इस साल मां बनी हैं। प्रीति और उनके पति जेन गुडएनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे जय और जिया के माता पिता बने हैं। प्रीति ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।
[caption id="attachment_14618" align="aligncenter" width="650"]
अपारशक्ति खुराना[/caption]
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के घर भी इस साल नन्ही परी आई है। कपल ने अपनी बेटी का नाम आरजोई ए खुराना रखा है, इसका मतलब है इच्छा या प्रार्थना। दोनों 27 अगस्त को माता-पिता बने।
[caption id="attachment_14620" align="aligncenter" width="650"]
नेहा धूपिया-अगंद बेदी[/caption]
नेहा धूपिया और अंगद बेटी भी इस साल दूसरी बार माता-पिता बने। नेहा ने 3 अक्टूबर को बेबी बॉय को जन्म दिया। इससे पहले नेहा ने साल 2018 में बेटी मेहर को जन्म दिया था।
[caption id="attachment_14621" align="aligncenter" width="730"]
गीता बसरा-हरभजन सिंह[/caption]
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने भी इस साल दूसरे बच्चे का स्वागत किया। गीता ने 10 जुलाई को अपने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा रखा है। इससे पहले हरभजन और गीता की बेटी हिनाया है।
[caption id="attachment_14622" align="alignnone" width="700"]
दिया मिर्जा[/caption]
दिया मिर्जा और वैभव रेखी इस साल शादी के बंधन में बंधने के साथ माता-पिता भी बन गए हैं। दीया ने 14 मई को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अव्यान आजाद रेखी रखा है।