ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महिलाएं अपने पतियों को बोलें कि बाजार की बजाए घर में शराब पिओ

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अनोखी सलाह-

भोपाल। नशामुक्ति अभियान के दौरान सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अजीब सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि माता – बहनें अगर चाहें कि उनके पति शराब न पिएं तो पहले पति से कहें कि बाजार में कहीं शराब मत पियो, घर में पिओ। वे भोपाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। इसी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे कह रहे हैं कि नशामुक्ति में सबसे बड़ा योगदान माता-बहनों का है।

ये चाहें, कि मेरा पति दारू न पिए तो पहले उसे बताएं कि मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो लिमिट कम होगी। उसे शर्म भी आएगी कि वो बच्चों के सामने शराब पी रहा है। ये भी बताएं कि यह देखकर तुम्हारे बच्चे भी शराब पिएंगे। मंत्री ने कहा कि संस्कारों से लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए।

नशामुक्ति की शपथ दिलाई

मंत्री कुशवाह ने इस कार्यक्रम में नशा न करने की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन रैली को विदा किया। मंत्री कुशवाह ने कहा कि भारत में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पीएम मोदी द्वारा 15 अगस्त 2020 को नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सहभागिता से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button