Manisha Dhanwani
15 Nov 2025
Asia Cup 2025। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 विकेट लेकर टीम इंडिया को सीरीज 2-2 से ड्रा कराने में मदद की। खासतौर पर उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 5वां टेस्ट मैच जीत लिया।
अब भारत को एशिया कप 2025 में खेलना है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट UAE में टी20 फॉर्मेट में होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सिराज इस टूर्नामेंट में खेलेंगे?
गौतम गंभीर जब से हेड कोच बने हैं, उन्होंने अब तक सिराज को सिर्फ एक टी20 सीरीज में मौका दिया है। गंभीर की रणनीति है कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमें बनें। टी20 में वह ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं।
सिराज ने जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली, लेकिन सिराज को मौका नहीं मिला। पिछले 12 टी20 मैच सिराज टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।
सिराज ने 2017 में टी20 डेब्यू किया था, लेकिन 8 सालों में उन्होंने सिर्फ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। उनका टी20 करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
इस बार आईपीएल 2025 में आरसीबी ने सिराज को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद वह गुजरात टाइटंस से जुड़े और 15 मैचों में 16 विकेट लिए। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 9.24 रहा, जो थोड़ा महंगा माना जाता है।
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद सिराज को टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। इससे साफ होता है कि शायद टी20 फॉर्मेट के लिए वह गंभीर की पहली पसंद नहीं हैं। हालांकि वनडे और टेस्ट में उनकी जगह फिलहाल पक्की मानी जा रही है।