भोपाल

बहन से छेड़छाड़ करने मना किया तो भाई को चार बदमाशों ने बूरी तरह पीटा

पीपुल्स संवाददाता . भोपाल। टीला जमालपुरा इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चार दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने युवक की बहन से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद युवक ने मुख्य आरोपी को समझाइश देते हुए फटकार लगाई थी। उसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस ने चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।

जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने बताया कि, पुतलीघर निवासी मोहम्मद सोहेल पुत्र (22) मो.अनीस कबाडखाने में सेकंड हैंड टायर बेचने का कारोबार करता है। इलाके में आरोपी अली, आसिफ, यूनुस और अनस रहते हैं। चार दिनों पहले सोहेल की बहन फखरुद्दीन अली मस्जिद के पास से गुजर रही थी, तभी अली ने उस पर फब्तियां कसी थीं, तीनों अन्य आरोपियों ने भी उसका साथ दिया था।

बहन ने सोहेल को छेड़छाड़ की जानकारी दी, इसके बाद सोहेल तुंरत घर से निकला और आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगा दी। सोहेल तो घर आ गया लेकिन अली और उसके साथियों ने इसे अपनी बेइज्जती समझा। इसका बदला लेने के लिए चारों ने हमले की योजना बनाई। सोहेल रविवार रात 11 बजे दोस्त फरहान के साथ बाइक से घर आ रहा था। सूने इलाके में हमलावरों ने उसे नीचे गिरा दिया। फिर अली ने चाकू से वार कर उसका कान काट दिया। दूसरे बदमाश आसिफ ने उसके सिर में चाकू मारा तो तीसरे बदमाश यूनुस ने गले पर हमला किया। जबकि अनस उसे लात घूसों से पीटता रहा। युवक को लहूलुहान होते देख आसपास से लोग आए और बचाव की कोशिश की तो आरोपी भाग निकले।

संबंधित खबरें...

Back to top button