पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर वार्ड सचिव वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर वार्ड सचिव धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। इसके साथ ही उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर दी। जानकारी के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1475409154298679302?s=20
पुलिस से हुआ टकराव
पुलिस के एक्शन में आते ही प्रदर्शनकारियों की ओर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिला-बच्चों तक को नहीं छोड़ा, उनके साथ भी मारपीट की। इससे कुछ लोगों को चोटें भी आई है। कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की गई।
भीड़ ने ASI को घेरा
जानकारी के मुताबिक, ASI उमाकांत प्रसाद को भीड़ ने घेर लिया और बुरी तरह से पीटा। बता दें कि बचाव के लिए ASI को पिस्टल निकालनी पड़ी। फिर बैकअप में पुलिस आई तो उनकी जान बची।
[caption id="attachment_14222" align="aligncenter" width="725"]

बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन।[/caption]
13 दिनों से धरने पर बैठे हैं
बता दें कि वार्ड सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे हैं। आज धरने के 14वें दिन गर्दनीबाग से BJP ऑफिस पहुंचे थे। यहां उन्होंने दफ्तर का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। संघ के सदस्यों की मांग थी कि सरकार की ओर से कोई उनसे आकर मिले, इसके बाद ही वो यहां से जाएंगे।
[caption id="attachment_14224" align="aligncenter" width="764"]

वार्ड सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।[/caption]
BJP दफ्तर के बाहर अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में आए वार्ड सचिव बीजेपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद बीजेपी कार्यालय के सामने बैठे वार्ड सचिवों को जब पुलिस ने वहां से हटाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए और पथराव करने लगे। इस दौरान बीजेपी कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें