Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

इंदौर में दिखा विक्की का बल्लेबाजी वाला अंदाज : प्रोडक्शन टीम के साथ खेला क्रिकेट, छावनी मैदान में लगाए चौके-छक्के

इंदौर में फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग कर रहे एक्टर विक्की कौशल का का बल्लेबाजी वाला अंदाज देखने को मिला। उन्होंने छावनी इलाके में प्रोडक्शन टीम के साथ क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान उन्होंने कई चौके-छक्के जड़े। दरअसल, इन दिनों विक्की कौशल और सारा अली खान इंदौर में हैं और अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म से फुर्सत मिलते ही बन गए बल्लेबाज

लुकाछिपी-2 की शूटिंग मंगलवार को नसिया इलाके में चल रही थी। यहां क्रिश्चियन कॉलेज में कुटुम्ब न्यायालय बनाकर शॉट फिल्माए गए। इसी बीच समय मिलने पर विक्की ने प्रोडक्शन टीम के साथ मैदान पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। वह काफी देर तक मैदान पर डटे रहे।

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फील्ड में कई सारे लोग मौजूद हैं। विक्की बैटिंग कर रहे हैं और खूब चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ये अंदाज भी पसंद आ रहा है। [embed]https://www.instagram.com/p/CY5qBbGhlP8/[/embed]

उज्जैन में भी हुई शूटिंग

फिल्म लुकाछुपी-2 में विक्की और सारा को मिडिल क्लास फैमिली का दिखाया गया है। दोनों फिल्म में अपना खुद का घर खरीदने की कवायद करते दिखाई देंगे। फिल्म में विक्की योगा टीचर और सारा टीचर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के कुछ शॉट्स उज्जैन में भी फिल्माए गए हैं।

कटरीना इसी मंडे मुंबई लौटीं

विक्की और कटरीना की शादी कुछ दिन पहले ही एक महीना पूरा हुआ है। अपने पति के साथ कुछ समय बिताने के लिए कटरीना इंदौर आईं थीं, वह इसी मंडे मुंबई लौटी हैं। दोनों ने इंदौर के होटल पार्क में शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। इसके अलावा 9 जनवरी को दोनों ने अपनी फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। ये भी पढ़ें- बोरे में बंद मिली बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम की बॉडी, पुलिस जांच में पति ने कुबूल किया जुर्म; इस वजह से की हत्या

विक्की के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

इस फिल्म के अलावा विक्की कई फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें 'गोविंदा मेरा नाम', 'सैम बहादुर', 'तख्त' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Manisha Dhanwani
By Manisha Dhanwani
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts