शिक्षा और करियर

UPSSSC PET 2022 : अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां चेक करें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रिलिमिनरी क्वालीफाइंग एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है। आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 27 जुलाई को बंद की जानी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब 31 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, उम्मीदवार तीन अगस्त तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में भी बेटियों ने मारी बाजी, लड़कों को 1.41 फीसदी से पछाड़ा

परीक्षा शुल्क

परीक्षा (UP PET Exam) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा करने के प्रारंभ होने की तारीख : 28 जून 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख : 27 जुलाई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्क जमा करने की विस्तारित तारीख : 31 जुलाई 2022
  • आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तारीख : 3 अगस्त 2022

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, 94.54% छात्राएं… 91.25% छात्र पास; यहां चेक करें अपना रिजल्ट

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए Candidate Registration पर क्लिक करें।
  • मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button