इंदौरमध्य प्रदेश

MP ऑटो शो-2022 : मंत्री दत्तीगांव बोले- प्रदेश में जीडीपी ग्रोथ अच्छी है, मंत्री सिलावट ने कहा- औद्योगिक क्षेत्र में देश का केंद्र बिंदु बनेगा इंदौर

इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जा रहे मप्र ऑटो शो-2022 का उद्घाटन आज इंदौर में हुआ। तीन दिवसीय ऑटो शो का शुभारंभ औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि यह ऑटो शो युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगा। युवा खासकर इंजीनियर, स्टार्टअप्स, उद्यमी इसके लिए आगे आएं।

मप्र में जीडीपी ग्रोथ काफी अच्छी है : मंत्री दत्तीगांव

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि देशभर की सौ कंपनियां इसमें भाग ले रही हैं। मप्र इस क्षेत्र में लीडर बनकर उभरेगा। मप्र में जीडीपी ग्रोथ काफी अच्छी है। शुक्रवार को इस शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को यहां आने के लिए बेहतर अवसर और सुविधा देंगे। हम उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। उनकी जो भी जरूरत होगी वह मध्य प्रदेश सरकार पूरा करेगी।

इंदौर मप्र का औद्योगिक केंद्र बिंदु है : मंत्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मध्य प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। इंदौर मध्य प्रदेश का औद्योगिक केंद्र बिंदु है, अब इसे भारत का केंद्र बिंदु बनाना है। उन्होंने एमपी ऑटो शो के आयोजन को इसी दिशा में एक मील का पत्थर कहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने आयोजन के उद्देश्यों से अवगत कराया है।

बुलडोजर पर चढ़ें मंत्री दत्तीगांव और मंत्री सिलावट।
बुलडोजर पर चढ़ें मंत्री दत्तीगांव और मंत्री सिलावट।

इस क्षेत्र में दे रहे हैं रोजगार

उद्घाटन समारोह के दौरान ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश के बारे में दत्तीगांव ने कहा कि करीब 1500 करोड़ का हम लोग निर्यात कर रहे हैं। करीब 2 लाख का हम लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार दे रहे हैं। इस तरह करीब 20 बिलियन डॉलर का निवेश इस क्षेत्र में हो रहा है। हमने 4500 एकड़ जमीन ले रखी है, जिसमें से नेट्रिक्स (नेशनल ऑटोमोबाइल टेस्टिंग ट्रैक्स) के टेस्टिंग ट्रैक के लिए है, जो पीथमपुर में है। प्रदेश के मंडीदीप में भी हमारे पास अच्छी सुविधाएं है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर प्रदेश में जल्द ही नई नीति बनाई जाएगी। भविष्य में जीरो कार्बन रैटिंग को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण होगा।

मप्र का पहला ऑटो एक्सपो

मध्य प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो के दौरान हर दिन सुपर कारों की रेस भी होगी। आयोजन स्थल पर महंगी गाड़ियों की चमक के साथ सराफा चौपाटी के व्यंजनों की महक भी बिखरती नजर आएगी। एक्सपो में 200 से ज्यादा ऑटो मोबाइल उद्योगों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है। एयरपोर्ट के नजदीक सुपर कोरिडोर पर एक्सपो के लिए वातानूकुलित डोम तैयार कर दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button