ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

UPSC CSE Result 2023 : यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया प्रथम स्थान

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में…. प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

1143 में से 180 बनेंगे आईएएस

संघ लोक सेवा आयोग ने कुल 1143 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें से 180 आईएएस अफसर बनेंगे।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) से 12वीं तक की पढ़ाई की है। आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा।
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी।
स्टेप 5: पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

ये हैं टॉप- 10 टॉपर

रैंक रोल नंबर नाम
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 डोनुरू अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5 6312407 रुहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति

संबंधित खबरें...

Back to top button