
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को JEE MAINS का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें देश भर से 23 स्टूडेंट्स को 100 NTA स्कोर प्राप्त हुए हैं, इनमें तेलंगाना से सबसे ज्यादा 6 विद्यार्थी हैं। परीक्षा के लिए कुल 12 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। JEE मेन परीक्षा 2024 में छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल्स कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉप किया है।
जबकि 6 स्टूडेंट्स हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा व दक्षेश मिश्रा ने परफेक्ट स्कोर किया है, जबकि ईशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर हासिल किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ कट ऑफ और टॉपर्स लिस्ट भी जारी हुई है।
जनरल के लिए 91 और ST के लिए 40 फीसदी रहा कट ऑफ
एनटीए द्वारा जारी किए गए कट ऑफ के मुताबिक इस बार जनरल के लिए मुकाबला बेहद कड़ा रहा है। इस बार जनरल का कट ऑफ 91 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही EWS कैटेगरी के लिए 76 और OBC नॉन क्रीमी लेयर के लिए कट ऑफ 74 पर्सेंटाइल रहेगा। इसके साथ ही एससी के लिए कट ऑफ 55 और एसटी के लिए केवल 40 प्रतिशत रहेगा।