भोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MP Board Time Table 2024 : कक्षा 10वीं की 5 और 12वीं की 6 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपीबीएसई ने अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरवरी महीने में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।

कब से और क्या होगा परीक्षा का समय?

यह टाइम टेबल रेगुलर छात्रों के लिए है। इस टाइम टेबल के अनुसार, दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 का रखा गया है। जिसके लिए छात्रों को 8 बजे तक पहुंचने की हिदायत दी गई है।

टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 वीं का पहला पेपर 5 फरवरी यानि सोमवार को हिंदी का होगा। वहीं, आखिरी पेपर 28 फरवरी को NSQF और AI का होगा। 12 वीं की बात करें तो पहला पेपर 6 फरवरी को हिंदी का होगा तो वहीं आखिरी पेपर 4 मार्च 2024 को कृषि और होम साइंस का होना तय किया गया है।

लेट होने पर परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री

परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के बाद यानी सुबह 08:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्रों को हर हाल में सुबह 08:30 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना अनिवार्य होगा। टाइम टेबल एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button