राष्ट्रीयशिक्षा और करियर

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, 94.54% छात्राएं… 91.25% छात्र पास; यहां चेक करें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षा में  94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

Digi Locker पर ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।

स्टेप 3: ‘CBSE 12th results 2022’ फाइल पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें।

पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। सीबीएसई की 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी है।

कहां कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट

इन वेबसाइट पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

  • cbse.gov.in
  • cbse.nic.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.gov.in
  • digilocker.gov.in
  • parikshasangam.cbse.gov.in

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

स्टेप 1 – सबसे पहले CBSE का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic पर जाएं।

स्टेप 2 – अब यहां आपको होम पेज पर CBSE 12th Result term 2 2022 दिखाई देगा. नतीजों के आने के बाद यह लिंक एक्टिव होगा।

स्टेप 3 – अब यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि लिख दें और फिर लॉग इन करें।

स्टेप 4 – आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप चाहें तो भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

शिक्षा और करियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button