ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रिलायंस की वेब सीरीज ‘ पान, जर्दा और पर्दा’ की वन विहार में शूटिंग पर बवाल, हटवाया सामान

सूचना आयुक्त के सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद एक्शन

भोपाल। वन विहार नेशनल पार्क में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन का मामला सोशल मीडिया में आने के बाद रविवार को विवाद गरमा गया। आरटीआई एक्टिविस्ट, वन्य प्राणी प्रेमी सहित कई लोगों ने दोपहर को पार्क पहुंचकर शूटिंग का विरोध किया। इधर, पार्क प्रबंधन ने सोमवार को शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने श्यामला हिल्स थाने में आवेदन दिया है। साथ ही शूटिंग का सामान हटवा दिया है।

रिलायंस जियो इंफोटेक के बैनर तले अभिनेता सुशांत सिंह और अभिनेत्री मोना सिंह की वेब सीरीज ‘पान, जर्दा और पर्दा’ की शूटिंग सोमवार को वन विहार में होना है। रविवार को शूटिंग का सेट बनाया जा रहा था। मप्र सूचना आयुक्त राहुल सिंह सुबह साइकिलिंग के लिए वहां पहुंचे, तो देखा कि जनरेटर और ड्रिलिंग मशीन चल रही है। बड़ी संख्या में लोग शूटिंग के लिए सेट लगा रहे थे। सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड कर दिया।

एयर शो के दौरान भी 20 हजार से अधिक लोगों को वन विहार में आने दिया था। अब वेब सीरीज की अनुमति दे दी। हम लोग सोमवार को शूटिंग का विरोध करेंगे। मैंने सेंट्रल जू अथॉरिटी को वन विहार का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र भेजा है। – अजय दुबे, आरटीआई एक्टिविस्ट

यहां पर लोगों को इमली तोड़ने की अनुमति नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य है कि कमर्शियल वेब सीरीज की शूटिंग कर वाइल्ड लाइफ को डिस्टर्ब किया जा रहा है। अधिकारियों की जवाबदेही तय होना चाहिए। – राहुल सिंह, सूचना आयुक्त, मप्र

शूटिंग के लिए मप्र सरकार ने अनुमति दी है। जनरेटर और ड्रिलिंग मशीन की शिकायत मिलने के बाद हमने सामान हटवा दिया है। – पद्मालक्ष्मी बालाकृष्णन, संचालक, वन विहार नेशनल पार्क

(इनपुट – संतोष चौधरी)

संबंधित खबरें...

Back to top button