
शहर के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स की आपसी मुलाकात और शहर के उभरते क्रिएटर्स को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से रविवार को सोशल मीडिया क्रिएटर्स समिट का आयोजन किया गया। यह समिट रोहित नगर स्थित एस ऑफ क्लब में हुई। इस समिट में एक्सपर्ट पैनल में नमन देशमुख, दामिनी त्रिपाठी, यासिर मुजताब, मुमताज खान, हर्ष सुराना और हर्ष शामिल थे। इंफ्लूएंसर्स ने कहा कि जब वीडियो बनाना शुरू करें तो हर दिन उन्हें अपलोड करें।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर इंफ्लूएंसर्स से आईएम भोपाल की बातचीत
नमन देशमुख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 35 लाख: 2017 में मैंने टेक्नोलॉजी पर वीडियो बनाना शुरू किए लेकिन दो साल तक व्यूज नहीं आए, लेकिन हम लगातार वीडियो बनाते रहे। करीब दो साल बाद मेरे चैनल पर व्यूज आना शुरू हो गए। नए क्रिएटर्स को यही कहना चाहूंगा कि आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार वीडियोज बनाएं।
दामिनी त्रिपाठी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 6.77 लाख: करीब एक साल पहले ही मैंने वीडियो बनाना स्टार्ट किया था। मैं डिजिटल मार्केटिंग को लेकर वीडियोज बनाती हूं। जब मैंने वीडियो बनाना शुरू किया, उस समय कोई भी डिजिटल मार्केटिंग पर वीडियो नहीं बनाए जा रहे थे। ऑडियंस को वैल्यू देंगे तो ऑडियंस आपको वैल्यू देगी।
प्रभात पोद्दार इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 3.20 लाख: मैं पॉजिटिविटी पर वीडियो बनाता हूं और अपनी वीडियोज में कोई एडिटिंग नहीं करता। वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देता हूं। जब वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना स्टार्ट करें तो मार्केट गैप नहीं आना चाहिए।