Garima Vishwakarma
13 Jan 2026
Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
Aakash Waghmare
13 Jan 2026
Manisha Dhanwani
13 Jan 2026
यूपी के जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी एक एसी बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
बालाजी ट्रेवल्स की बस (नंबर CG 07 CT 4681) में सवार होकर श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे थे। वहां से वे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। बस में कुल 50 श्रद्धालु सवार थे।
मरने वालों में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र की आशा भवाल (30), रेखा बानिक और गुलाव देवी (32) शामिल थीं। बस चालक दीपक, जो यूपी का रहने वाला था, भी इस हादसे में मारा गया।
SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे एक ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है।
बस दो महीने पहले ही अर्जुंदा, बालोद निवासी वेद सोनकर ने खरीदी थी। श्रद्धालु पखांजूर से ही बस में सवार हुए थे। सभी लोग 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकले थे और अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन व अयोध्या के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
बस में सवार दिलीप दास ने बताया कि रात करीब 3 बजे अचानक बस ट्रेलर से टकरा गई। आगे बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि ड्राइवर केबिन में दब गया था और यात्रियों की हालत बहुत खराब थी।