इंदौर - सोमवार को इंदौर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के समीप एक ट्रक चालक तेज गति से बड़ा गणपति की ओर बढ़ रहा था। ट्रक चालक इतना अधिक नशे में था, कि उसने कई किलोमीटर तक दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को अपनी चपेट में ले लिया। लगभग 1 किलोमीटर तक ट्रक तेज गति से बड़ा गणपति जा पहुंचा । जहां ट्रक की केबिन में आग भी लग गई आग लगने के बाद राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की ,वहीं पर ट्रक की चपेट में एक दो पहिया वाहन चालक भी आ गया जिसे राहगीर निकलते हुए भी दिखाई दिए । दमकल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक की आग को बुझाया ट्रक का गाड़ी नंबर एमपी 09 जेपी 4069 सामने आया है।
ट्रक मालिक अभी कौन है और ट्रक चालक अभी पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है लेकिन ट्रक क्या लेकर ऐसा सामान चल रहा था जिससे वह इतनी तेज गति से था वही पुलिस द्वारा चालक को गिरफ्तारी की बात भी सामने आई है घटना के बाद इलाके में परत अफ्रीका माहौल बन गया था और पुलिस द्वारा घायलों को नजदीक अस्पताल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है वहीं मौके पर पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और बाधित ट्रैफिक को भी अब खुलवाया जा रहा है।
