मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में पिता को बेटी ने पहुंचाया जेल, पुलिस के सामने लड़की ने खोले ऐसे राज

पिता ने जंगल में युवक की हत्या कर दफनाया था शव

जिले के सिंगोड़ी पुलिस चौकी का एक मामला सामने आया है जहां एक बेटी ने अपने पिता को जेल पहुंचा दिया। दरअसल, एक युवक की हत्या कर पिता ने शव को दफनाया दिया था और बेटी ने यह वारदात देख ली थी। इसके बाद बेटी पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को पिता की करतूत बताई। पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है।

पिता से त्रस्त थी बेटी

पिपरिया घटोरी गांव की एक 13 साल की लड़की पिता की पिटाई से त्रस्त होकर थाने पहुंची। थाने पहुंचकर लड़की ने चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी को आपबीती सुनाई कि उसके पिता ने एक युवक की जंगल में हत्या कर शव को दफनाया दिया। इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी ने अमरवाड़ा SDOP संतोष डहरिया और टीआई को जानकारी दी। ग्राम घाट पिपरिया पहुंची पुलिस टीम और आरोपी पिता कन्हैया बारसिया को हिरासत में ले लिया।

पिता कन्हैया ने कबूला अपराध

पहले आरोपी कन्हैया बारसिया पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब देखा कि बेटी ने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए तभी उसने हत्या करना कबूल किया। पुलिस आरोपी को उस जगह ले गई जहां शव को दफनाया था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button