भोपालमध्य प्रदेश

ओरछा में उमा भारती : शराब दुकान के सामने गाय बांधी और चारा खिलाया, कहा- शराब नहीं दूध पीयो

निवाड़ी। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) रामराजा सरकार की नगरी ओरछा पहुंच गई हैं। विवेकानंद तिराहे पर चल रही शराब दुकान का विरोध करते हुए उमा भारती ने साफ कहा कि रामराजा सरकार की नगरी में शराब की दुकान का क्या औचित्य है। इतना ही नहीं उन्होंने शराब दुकान के सामने गाय बांध दी है। गायों को केले और चारा भी खिलाया।

इस दौरान उमा भारती ने नया नारा दिया है- शराब नहीं, दूध पीयो। उमा ने कहा- युवा शराब छोड़कर दूध पिएं। 10 फरवरी को केदारेश्वर महादेव में महूरानी के पास पहली गऊ अदालत लगेगी। वहीं इससे पहले उन्होंने कहा कि लोगों की लत का उपयोग कर पैसे बनाना सरकार का धर्म नहीं है। इसमें मूल दोषी कौन है बात तो यहां आएगी। मैं हूं मूल दोषी, मुझे फांसी पर लटकाओ। मैंने सरकार के लिए वोट मांगे थे।

उमा भारती बोलीं- मैंने सरकार के लिए वोट मांगे थे

ओरछा में गुरुवार को शराब दुकान को लेकर उमा भारती ने साफ कहा कि शराब की दुकान के लिए गांव अलाट था। बीच नगर में दुकान अलाट नहीं हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी को तय करना था। उमा भारती ने साफ कहा आबकारी अधिकारी को शर्म आना चाहिए थी। उन्होंने कहा कि शराब दुकान वाले तो अपना फायदा सोचेंगे। अभी यह बात भी सामने आएगी कि उसे कितने करोड़ का ठेका दिया गया था। रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से शराब का क्या राजस्व वसूलना। आबकारी और जिला अधिकारी को टारगेट दिया जाता है।

नशा लोगों की आदत है व शराब लोगों की लत है और सरकार इसका उपयोग कर लेती है। लोगों की लत का उपयोग कर पैसे बनाना सरकार का धर्म नहीं है। सरकार का धर्म है कि लोगों की लत को खत्म कर ले। उन्होंने कहा कि इसमें मूल दोषी कौन है बात तो यहां आएगी। उमा भारती ने कहा इसमें मूल दोषी वह है जो राम का नाम लेते हैं। इसके बाद उमा भारती बोली मैं हूं मूल दोषी मुझे फांसी पर लटकाओ। उमा भारती बोली मैंने सरकार के लिए वोट मांगे थे।

लोगों को गंगाजल बांटना चाहिए, वहां शराब पिला रहे

उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हमारी सरकार में शराब की समस्या आ जाएगी। हम दिल्ली और छत्तीसगढ़ में इसका विरोध कर रहे थे। ओरछा की शराब दुकान का जिक्र करते हुए उमा भारती ने कहा कि इस दुकान की मर्यादा तो रोड से 50 मीटर की भी नहीं है। उमा भारती ने कहा कि ज्यादा राजस्व वसूली के लिए दुकान वालों को मनमाफिक जगह पर दुकान का आवंटन कर दिया गया। आबकारी अधिकारी ने यह नहीं सोचा कि रामराजा सरकार के दरवाजे पर दुकान खोल रहे है, क्या जरूरत है ऐसे राजस्व की। यहां लोगों को गंगाजल बांटना चाहिए, गाय का दूध और छाछ पिलाना चाहिए, आप यहां शराब पिला रहे हो तो फिर किस बात की राम की भक्ति है।

ट्वीट कर कहा- दूसरा अध्याय प्रारंभ किया

उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा- मैं तो रात में ही 9:45 बजे ओरछा पहुंच गई, मंदिर बंद होने ही वाला था कि मुझे रामराजा सरकार के दर्शन हो गए। फिर ओरछा नगरी के मुहाने पर स्थित शराब की दुकान के बगल में खुले अहाते में अलाव जलाया गया था, स्थानीय नागरिक मौजूद थे, सब भोजन कर चुके थे, सिर्फ मेरा शेष था जो कि वहीं अलाव में पका कर दे दिया था। आसपास गाय थीं, बहुत रात हो चुकी थी, बहुत सारी बेसहारा गाएं हमेशा की तरह मौजूद थीं, यहां ठंड बहुत थी, मैंने उन्हें इसलिए इतनी ठंड में बांधने का कष्ट देना उचित नहीं समझा। कल सुबह अपने इसी शराब मुक्ति अभियान का एक प्रकार से दूसरा अध्याय प्रारंभ किया।

गऊ अदालत लगेगी : उमा भारती

उमा भारती ने आगे कहा कि अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी। जिसमें कि हमारा किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन होगा कि ‘शराब छोड़ो दूध पियो’ गऊ का पालन करो, गौशालाओं से गाय को नहीं बचाया जा सकता क्योंकि करोड़ों की संख्या में गाय बेसहारा हो गई हैं।

गऊ की सेवा समाज का धर्म : उमा भारती

उमा भारती ने आगे कहा कि सरकार की जगह समाज को इनके संरक्षण का प्रारंभ करना होगा, गौवंश पूरी तरह से हमारी सामाजिक अर्थव्यवस्था की जिम्मेदाररी है। शराब वितरण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन गौ पालन, गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन, यह पूर्णतया समाज की जिम्मेवारी है। आज भगवान राम राजा सरकार के दरबार में शराब की दुकान के सामने गाय खड़ी करके यही मेरी अपील है। शराब पर नियंत्रण सरकार का धर्म और गऊ की सेवा समाज का धर्म। मेरी रामराजा सरकार से प्रार्थना है कि सरकार एवं समाज अपने अपने धर्म का पालन अवश्य करें।

ये भी पढ़ें: उमा की सरकार को चेतावनी : अब मधुशाला में गोशाला खुलेंगी, किसी माई के लाल में दम है तो रोक ले

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button