
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में फिल्मी स्टाइल में गोली चलने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए 6 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, युवक ने समय रहते घर में भागकर अपनी जान बचा ली। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी के मुताबिक, जिस युवक के घर फायरिंग हुई है उसका नाम सौरभ तोमर है। वह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहता है। बताया जा रहा है कि सौरभ से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश आए और गाली-गलौज करने लगे। सौरभ ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
जैसे ही गोला का मंदिर थाना पुलिस को घटना का पता चला तो वह मौके पर पहुंच गई। लेकिन, तब तक बदमाश वहां से भाग निकले थे। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#ग्वालियर : शहर में फिल्मी स्टाइल में चली गोलियां, पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक युवक के घर के बाहर आधा दर्जन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ #फायरिंग, युवक ने समय रहते अपनी जान बचाई,#CCTV में कैद हुई घटना, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम की घटना, देखें वायरल हो रहा ये… pic.twitter.com/hPSKhnh7tH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2024
ये भी पढ़ें- दमोह के केरबना गांव में दो बच्चों के शव मिले, अभी तक नहीं हुई पहचान
One Comment