ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

VIDEO : MP के कूनों से निकलकर राजस्थान पहुंचा चीता, ग्रामीणों में फैली दहशत

जयपुर/श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक चीता भटककर करीब 50 किलोमीटर दूर राजस्थान के करौली जिले में पहुंच गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। करौली के सिमारा गांव के खेतों में शनिवार को ग्रामीणों ने चीते को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना पर चीते को बचाने और मानव-पशु संघर्ष को रोकने के लिए राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस चीते का नाम ‘ओमान’ बताया जा रहा है।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

विभाग के अनुसार शनिवार सुबह जिले के सिमारा गांव में पहली बार ओमान को देखा गया था। वन विभाग और पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने और चीते से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। यह नामिबीयाई बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती प्रयासों में चीते का रेस्क्यू नहीं हो सका है। इसलिए कूनो पार्क की टीम को बुलाया गया है। वन विभाग की टीम इस चीते को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो पहुंचाने के प्रयास में जुटी है।

चंबल नदी के किनारे होते हुए करौली पहुंचा चीता

इधर, करौली के वन्यजीव उप वन संरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया ”सिमारा गांव में एक जंगली जानवर के बारे में जानकारी मिली थी। जानवर की पहचान नर चीता के रूप में की गई है।” उन्होंने बताया कि चीता मध्य प्रदेश के श्योपुर और सबलगढ़ से होते हुए गांव तक पहुंचा है। मध्य प्रदेश के ये दोनों शहर चंबल नदी से सटे हुए हैं और करौली का सिमारा गांव भी चंबल के किनारे स्थित है।

पहले भी राजस्थान आ चुका है चीता

यह पहला मौका नहीं है जब कूनो राष्ट्रीय उद्यान से चीता भटककर राजस्थान में आ गया है। 4 महीने पहले भी मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से से लापता चीता प्रदेश के बारां जिले के जंगल में मिला था। इस पर कूनो की टीम बारां पहुंची और उसे बेहोश कर उसे पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें-Kuno National Park : चीता गामिनी ने 5 नहीं छह शावकों को दिया था जन्म, निगरानी के दौरान एक और शावक मिला; केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने की पुष्टि

संबंधित खबरें...

Back to top button