भोपालमध्य प्रदेश

उमा की सरकार को चेतावनी : अब मधुशाला में गोशाला खुलेंगी, किसी माई के लाल में दम है तो रोक ले

राम के नाम पर सरकारें बनाने वाले राम की नगरी में शराब की दुकानें खुलवा रहे

भोपाल। 28 जनवरी से अयोध्या बाईपास स्थित हनुमान मंदिर में शराब नीति के इंतजार में बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। कहा- राम के नाम पर सरकारें बन रही हैं। उनके मंदिर बनाने की बातें हो रही हैं, लेकिन राम की नगरी ओरछा में मंदिर के दरवाजे पर शराब बिक रही है।

उन्होंने कहा – अब नई शराब नीति का इंतजार नहीं करूंगी। परसों से ओरछा में मधुशाला में गोशाला खुलेंगी। मैंने लोगों से कह दिया है कि 11 गायें तैयार रखें। नियम विरुद्ध शराब दुकानों में मैं खुद अपने हाथ से गाय बाधूंगीं। देखती हूं कौन माई का लाल उन्हें वहां से हटाता है।

… तो देखना क्या होता है

उमा ने कहा- शिवराज जी ने मुझसे स्वयं कहा था कि 31 जनवरी कोई नई शराब नीति आएगी। मैं सोच रही थी कि यह आज आ जाती तो मैं भी जय-जयकार करती। लेकिन आज यह किसी वजह से नहीं आ सकी। मुझे पूरी उम्मीद है कि शिवराज जी मेरी बातों पर ध्यान देंगे और नई शराब नीति में सुझावों पर अमल करेंगे। यदि शराब नीति हमारे अनुकूल नहीं आती है तो प्रदेश में जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा। प्रदेश की हजारों दुकानों पर जो होगा वह नजीर बनेगा। आप वो उदाहरण देखेंगे कि लोकतंत्र में जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो क्या होगा।

धार्मिक स्थलों की मर्यादा रखो

उमा ने कहा- मैं इस बात से बहुत नाराज हूं कि आप राम का नाम लेते हो। मंदिर जाते हो। धर्म की बात करते हो। धार्मिक स्थानों का नाम लेते हो तो उनकी मर्यादा का ध्यान रखो। मधुशाला में गोशाला की योजना तो इसलिए है कि मेरी बात मानी तो नई नीति में सारी दुकानें बंद हो जाएंगे। क्योंकि मेरी मांग है कि शराब दुकान धार्मिक स्थल से आधा किमी दूर खोली जाए।

यह भी पढ़ें मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस : CM शिवराज बोले- हमें जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है

उमा की मांगें

उमा ने कहा- शिक्षण संस्थानों से एक किमी की दूरी। सभी धार्मिक स्थानों से आधा किमी दूरी। अहाते बिल्कुल नहीं होने चाहिए। क्योंकि लोग यहां से पीकर निकलते हैं और गाड़ी चलाते हैं। मरते हैं या मारते हैं। बार की अलग बात है। क्योंकि, ऐसे लोगों के पास ड्राइवर होते हैं। खुद चलाएंगे तो चालान होगा, क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या कम है।अस्पताल, अदालतों से भी शराब दुकानों की दूरी रखिये।

यह भी पढ़ें मेघदूत उपवन घोटाला : इंदौर की विशेष कोर्ट ने 3 पार्षदों सहित 9 लोगों को सुनाई सजा, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button