
उज्जैन। माकड़ोन में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा। वहीं बुधवार सुबह पक्षों के बीच पत्थरबाजी के बाद हंगामा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने माकड़ोन के मंडी गेट पर लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दी। रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की गई। वीडियो सामने आने के बाद दूसरा पक्ष नाराज हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और जमकर लाठियां चली। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
भीम आर्मी और पाटीदार समाज में मूर्ति लगाने को लेकर विवाद
दरअसल, माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। बताया जा रहा है कि भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। जबकि, पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। हालांकि, ये पूरा मामला पंचायत में विचाराधीन है।
मौके पर पुलिस बल तैनात
इसके बाद भी बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने मंडी गेट के सामने सरदार पटेल की प्रतिमा को स्थापित कर दिया। अल सुबह भीम आर्मी के लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे तोड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर बाजी हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तराना और उज्जैन से पहुंचाया गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल, दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर पत्थरबाजी करने वालों पर लगाम लगाई है। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात है।
#उज्जैन: माकड़ोन इलाके में #सरदार_वल्लभ_भाई_पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर गिराया, रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में की तोड़फोड़। दो पक्षों में पथराव, मौके पर #पुलिस बल मौजूद, देखें #VIDEO #Ujjain @ujjain_sp #UjjainPolice @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ySIeNEsyyq
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2024
बीजेपी ने पटेल की मूर्ति लगाने की घोषणा की थी
स्थानीय लोगों ने बताया वार्ड क्रमांक 2, 8 और 9 के बीच ये जमीन विवादित है। इसमें आंबेडकर को मानने वाले बहुतायत में रहते हैं। इसलिए वे डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। बीते दो चुनाव से बीजेपी ने विवादित जगह पर सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। नया बस स्टैंड बना तो उसका नाम आंबेडकर पर रख दिया। इसके बाद भी ये लोग मान नहीं रहे थे और अड़े हुए है कि प्रतिमा डॉ. अंबडेकर की मूर्ति ही लगेगी। लेकिन, बीती रात कुछ युवाओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा लगा दी। इसके बाद सुबह प्रतिमा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ने के बाद से विवाद बढ़ गया।
One Comment