इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में घर के बंद कमरे में मिले भाई-बहन के शव : दोनों के हाथों पर कट के निशान, मिला सुसाइड नोट; मौके पर खून और सबूत नहीं होने से उलझा मामला

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां केडी गेट स्थित सैफी बाखल के एक घर में भाई-बहन के शव मिले हैं। सबसे पहले शवों को उनकी मां ने देखा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के हाथों पर धारदार वस्तु से कट के निशान मिले हैं और सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन मौके पर खून और सबूत नहीं मिले हैं।

दोनों के एक-एक हाथ की नस कटी

उज्जैन में केडी गेट इलाके के एक मकान में भाई-बहन की लाशें मिलीं। दोनों के एक-एक हाथ की नस कटी हुई है। बच्चों के पिता विदेश में रहते हैं। वहीं, मां साथ रहती है। मां नमाज के लिए जा रही थी, इसी दौरान उसने कमरे में झांका तो बच्चों की लाशें दिखीं। सूचना मिलते ही जीवाजी गंज थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

मिला सुसाइड नोट

मामला सैफी मोहल्ले में शुक्रवार शाम का है। मृतकों के नाम ताहिर और जेहरा हैं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, नोट ताहिर ने लिखा है। इसमें लिखा है- आपने मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया। आपने हमारा ध्यान नहीं रखा। मां भी ध्यान नहीं रखती हैं।

Dead Bodies Of Brother And Sister Found in a House MP

परिजनों ने दी जानकारी

सैफी मोहल्ले के मूल निवासी सादिक हुसैन बोहरा समाज से आते हैं। वे फिलहाल कुवैत में रह कर काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं, ताहिर और जेहरा। ताहिर बोहरा समाज के बच्चों की ऑनलाइन ट्यूशन लेता था। ताहिर की आंखें कमजोर थीं। उसे देखने में दिक्कत होती थी। परिजनों के अनुसार उसका इलाज भी चल रहा था।

हाथों की नसें कटीं लेकिन खून के निशान नहीं

पुलिस ने बताया कि दोनों के हाथों की नसें कटीं थीं लेकिन खून निकलने का कोई निशान नहीं था। लाशों के पास खून नहीं मिला लेकिन जिन कपड़ों से खून साफ किया गया, वो मिले हैं। उन कपड़ों को एक थैली में रखा गया था। यह बात समझ नहीं आ रही है कि सुसाइड करने वाला व्यक्ति आखिर खून क्यों पोछेगा और फिर एक थैली में कपड़े क्यों रखेगा।

पत्नी से विवाद के चलते कुवैत में रहता है हुसैन

पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि सादिक हुसैन और उनकी पत्नी फातिमा के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। इसी कारण सादिक कुवैत में रहते हैं। उनका उज्जैन आना-जाना कम ही है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पड़ोसियों, परिजन और रिश्तेदारों के बयान लिए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें – UAE में चला मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों का मैजिक, इंदौर-भोपाल के एनआरआई भेज रहे हैं छप्पर फाड़ के पैसा

संबंधित खबरें...

Back to top button