Manisha Dhanwani
26 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ कार के अंदर गैंगरेप किया गया। यह घटना 20 दिसंबर की रात की है। पीड़िता उसी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती है।
कंपनी के सीईओ जयेश की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा स्थित एक होटल में रखी गई थी। पार्टी में कंपनी के चुनिंदा कर्मचारी शामिल हुए थे। पीड़िता रात करीब 9 बजे वहां पहुंची। शुरुआत में माहौल सामान्य और खुशनुमा था।
रात ढलने के साथ पार्टी का नशा गहराता गया। जब रात करीब 1:30 बजे हुए, तब पीड़िता बेहद थकी हुई और असहज नजर आ रही थी। कुछ लोगों ने उसे घर छोड़ने की बात कही, लेकिन तभी कंपनी की एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने ‘आफ्टर पार्टी’ का प्रस्ताव रखा। सहकर्मी होने के कारण पीड़िता ने मना नहीं किया।
रात करीब 1:45 बजे पीड़िता को एक कार में बैठाया गया। कार में पहले से कंपनी का सीईओ जयेश और महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति मौजूद था। तीनों ने भरोसा दिलाया कि वे उसे सुरक्षित घर छोड़ देंगे।
रास्ते में कार एक दुकान पर रुकी, जहां से स्मोकिंग का सामान खरीदा गया। इसके बाद कार के अंदर ही पीड़िता को भी स्मोकिंग कराई गई। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह लगभग बेहोश हो गई।
कुछ समय बाद जब पीड़िता को होश आया, तो उसने खुद को बेहद खराब हालात में पाया। आरोप है कि कार के अंदर ही सीईओ उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। विरोध करने की उसकी ताकत नशे के कारण खत्म हो चुकी थी।
पीड़िता के अनुसार इसके बाद सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव और उसके पति ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
पीड़िता की चीख-पुकार और मदद की गुहार कार के अंदर ही दबकर रह गई। यह हैवानियत पूरी रात चलती रही। सुबह करीब 5 बजे तीनों आरोपी उसे उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। घर पहुंचने पर पीड़िता की हालत बेहद खराब थी। शरीर में तेज दर्द, चोट के निशान, एक कान की बाली गायब, मोजे और अंडरगारमेंट्स नहीं थे। मेडिकल जांच में प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई।
कुछ देर बाद पीड़िता को याद आया कि जिस कार में यह सब हुआ, उसमें डैशकैम लगा था। उसने हिम्मत जुटाकर डैशकैम का ऑडियो-वीडियो फुटेज देखा। उसमें घटना से जुड़ी आवाजें और कुछ दृश्य रिकॉर्ड मिले, जो बेहद डरावने थे। यह फुटेज आरोपियों के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत बन गया।
पीड़िता ने उदयपुर पुलिस से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जांच की जिम्मेदारी एएसपी माधुरी वर्मा को सौंपी। पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और डैशकैम फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईटी कंपनी के सीईओ जयेश, सह आरोपी गौरव और उसकी पत्नी शिल्पा को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पूछताछ में और अहम जानकारी सामने आ सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पीड़िता को नशे की हालत में लाने के लिए किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किया गया या नहीं।