ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : साईं अकादमी में दो कर्मचारियों ने पीया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती, नौकरी से निकाले जाने से थे दुखी

भोपाल। रातीबढ़ इलाके में बनी सांई स्पोर्ट्स अकादमी में नौकरी से निकाले जाने से दुखी दो कर्मचारियों ने  फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पांच लोगों को अचानक नौकरी से निकाला गया। इसी से दुखी होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। फिनाइल पीने वाले महिला और पुरुष दोनों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया

बता दें कि महिला का फिनाइल पीते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद कर्मचारियों ने अकादमी में जमकर हंगामा किया। पूरे मामले को लेकर रातीबढ़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि फिलहाल थाने में घटनाक्रम की सूचना नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

अकादमी में 18 साल से कर रहे काम

महिला के पति राजू लोहट ने बताया कि उनकी पत्नी नीतू और वो दोनों सांई अकादमी में 18 साल से काम कर रहे हैं। दोनों अकादमी में सफाई कार्य देख रहे हैं। उन्होनें बताया कि तीन महीने पहले एक व्यक्ति हमारे पास आया। उसने बताया कि अकादमी में जिस कंपनी को आउट सोर्स कर्मचारियों का ठेका दिया गया था, उसे बदलकर दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया गया है। अगर जॉब आगे करना चाहते हैं तो 25-25 हजार रुपए देने होंगे।

22 आउटसोर्स कर्मचारियों से मांगे पांच लाख

इसके बाद सभी 22 आउट सोर्स कर्मचारियों से पांच लाख रुपए देने की मांग की गई। राजू का कहना है कि हमने इस आदमी का वीडियो शूट किया था, यह घटनाक्रम तीन महीने पुराना है। हमने इसकी शिकायत अकादमी के तमाम अधिकारियों से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

तीन महीने बाद नौकरी से हटाया

राजू का कहना है कि तीन महीने तक हमसे कुछ नहीं कहा गया, सोमवार को अचानक हम जॉब पर पहुंचे तो मुझे-पत्नी और सुरेश फकीरा सहित प्रदीप और गणेश राम को नौकरी से निकाले जाने की सूचना दी। जबकि पहले हमसे कभी पैसों की मांग नहीं की गई। पहली बार पैसा मांगा गया। हमने नहीं दिया तो कार्रवाई की। इससे दुखी होकर उन्होनें वाशरूम में जाकर वहां रखा फिनायल पी लिया। पत्नी की हालत नाजुक है। उसे आईसीयू में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Guna News : न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख की मांग, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button