Shivani Gupta
16 Sep 2025
Shivani Gupta
15 Sep 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार रात ब्रिटेन पहुंचे। यह उनका छह महीने में दूसरा दौरा है। स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर विदेश सचिव यवेट कूपर और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
ट्रंप आज विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन से मिलेंगे। उनके सम्मान में सेंट जॉर्ज हॉल में शाही डिनर रखा जाएगा। डिनर में एनवीडिया के CEO जेन्सन ह्वांग, एप्पल CEO टिम कुक और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन जैसे दिग्गज भी शामिल होंगे।
इस दौरे पर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच तकनीक, ऊर्जा और व्यापार में 42 बिलियन डॉलर (3.6 लाख करोड़ रुपए) के समझौते होंगे। ट्रंप ने कहा कि वे अपने ‘दोस्त’ किंग चार्ल्स से मिलने आए हैं और ब्रिटेन को अपने दिल के करीब मानते हैं।
यात्रा शुरू होते ही अमेरिकी कंपनियों ने ब्रिटेन में 3.6 लाख करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट 2.6 लाख करोड़ और गूगल की कंपनी अल्फाबेट 59 हजार करोड़ का निवेश करेगी। यह निवेश AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में होगा।
बुधवार को विंडसर कैसल में ट्रंप के लिए शाही समारोह होगा। इसमें तोपों की सलामी, 1,300 सैनिकों की परेड और कैरिज राइड शामिल होगी। साथ ही, अमेरिकी एफ-35 जेट और ब्रिटेन के रेड एरोज विमान फ्लाईपास्ट करेंगे। इसे ट्रंप और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर मिलकर देखेंगे।
गुरुवार को ट्रंप ब्रिटिश पीएम से उनके ग्रामीण घर ‘चेकर्स’ में मुलाकात करेंगे। यहां निवेश, स्टील टैरिफ, यूक्रेन युद्ध और गाजा हालात पर चर्चा होगी। दोनों देशों के विदेश मंत्री भी आपसी मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
इस दौरे के लिए बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन, स्नाइपर और घुड़सवार पुलिस तैनात की गई है। विंडसर की सड़कों पर अमेरिकी झंडे लगाए गए हैं।
ब्रिटेन में कुछ लोग ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विंडसर कैसल की दीवारों पर ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन की तस्वीरें प्रोजेक्ट की गईं, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
‘स्टॉप ट्रंप कोलिशन’ नाम का संगठन 17 सितंबर को लंदन में ‘ट्रंप नॉट वेलकम’ रैली करेगा। एक पिटिशन में 2.5 लाख लोगों ने ट्रंप के दौरे को रद्द करने की मांग की थी।