गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

फिर लौट आया Joker वायरस… Google ने प्ले स्टोर से बैन किए ये 4 Apps, आपके फोन में है तो तुरंत करें डिलीट

Joker वायरस फिर से वापस आ गया है। जोकर मैलवेयर चार ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्स में मिला है जिन्हें लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है। ये वायरस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। गूगल ने इन चारों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। आइए इन एप्स के बारे में जानते हैं…

जोकर मैलवेयर वाले ऐप के नाम

सिक्योरिटी रिसर्चर कंपनी Pradeo ने इन ऐप्स की जानकारी दी है। इन ऐप्स की पहचान Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS के रूप में हुई है। अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा ऐप है तो आप तुरंत उसे डिलीट कर दें। इसके अलावा आप फोन के पासवर्ड को जरूर बदल लें।

यूजर्स का डाटा स्टोर कर रहे थे ये ऐप्स

ये सभी ऐप्स यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को पढ़ रहे थे और डाटा स्टोर कर रहे थे। सबसे खास बात यह है कि यह मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ता है। ऐसे में किसी को भनक तक नहीं लगती कि उनके फोन में मैलवेयर है। यह मैलवेयर आपके डिवाइस पर लगभग सब कुछ करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- Apple को बड़ा झटका, यूरोप में एक ही चार्जर से सब डिवाइस होंगे चार्ज; 2024 तक देना होगा एंड्रायड फोन जैसा ही चार्जिंग पोर्ट!

2017 में पहली बार हुई थी इसकी पहचान

जोकर मैलवेयर की 2017 में पहली बार पहचान हुई थी। यह एंड्रॉयड यूजर्स के फोन को हाईजैक करने के लिए साइबर अपराधियों की सबसे लोकप्रिय पसंद बन गया था। 2019 में गूगल ने लोगों को आगाह करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट किया था जिसमें उसने जोकर मैलवेयर से बचने के तरीके बताए थे। जोकर मालवेयर का इस्तेमाल शुरुआती एसएमएस से जुड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें- Instagram पर आया शानदार अपडेट… अब क्रिएटर्स बना सकेंगे 90 सेकेंड लंबी Reels, कई नए फीचर्स हुए Add

संबंधित खबरें...

Back to top button