गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

इंडिया में गूगल वॉलेट की एंट्री : Google ने Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया Digital Wallet App; जानिए Google Pay से कितना अलग होगा

Google Digital Wallet App। भारत में गूगल के जिस खास एप का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, वो आखिरकार लॉन्च हो गया है। भारत में गूगल ने वॉलेट को लॉन्च कर दिया है। गूगल वॉलेट (Google Wallet) को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल वॉलेट में यूजर्स अपने तमाम पासेस, लॉयल्टी और गिफ्ट कार्ड्स को स्टोर कर सकते हैं। गूगल ने इस डिजिटल वॉलेट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। वॉलेट ऐप Google Pay से काफी अलग है।

Google Pay से अलग है वॉलेट ऐप

वॉलेट ऐप Google Pay से काफी अलग है। भारतीय बाजार में कंपनी इन दोनों ऐप्स को अलग-अलग ऑफर कर रही है। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल वॉलेट के जरिए अपने कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, की और आईडी सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने भारत के टॉप 20 ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है। इस पर आप अपने बोर्डिंग पास से लेकर इवेंट टिकट्स को स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, आप इसकी मदद से अभी पेमेंट नहीं कर सकेंगे।

गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल पैसा और फाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए किया जाता है। गूगल पे कंपनी का प्राइमरी ऐप बना रहेगा, गूगल वॉलेट को नॉन पेमेंट उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया।

गूगल वॉलेट ने 20 बड़े ब्रांड से किया समझौता

गूगल वॉलेट लोगों के डिजिटल डाक्यूमेंट्स को एक जगह सुरक्षित रखने के काम आएगा। गूगल वॉलेट ने भारत में 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया है। इनमें पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभीबस शामिल हैं। यही वजह है कि गूगल वॉलेट की मदद से आपको मूवी या इवेंट को देखने, ट्रैवलिंग करने, लॉयल्टी एवं गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।

Google Wallet की मदद से आप फ्लिपकार्ट के सुपरकॉइन, Dominos, Shoppers Stop और दूसरे ब्रांड्स के गिफ्ट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड्स को एक जगह पर स्टोर कर सकते हैं। इससे आपको जरूरत पड़ने पर इन कार्ड्स को अलग-अलग खोजने की जरूरत नहीं पडे़गी। ये ऐप Apple Wallet की तरह की काम करता है, जिसमें आप अपने तमाम डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Apple Let Loose Event : अगले महीने होने वाला है स्पेशल इवेंट, नए iPad के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

संबंधित खबरें...

Back to top button