हाईवा से टकराया ट्रक, आग लगने से पिता - पुत्र की मौत, केबिन काटकर निकाले शव
क में आग लगने से झुलस रहे शिवकुमार और उसके पुत्र पीयूष की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे
Publish Date: 19 Jul 2024, 10:26 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के बरौदा चौराहा के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक सड़क पर खड़े डस्ट से भरे हाईवा से टकरा गया। टक्कर होते ही दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। ट्रक में सवार चालक पिता, पुत्र को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दोनों की जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटें देखीं तो वह दंग रह गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया और दोनों मृतकों को निकालकर पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी। तीन दिन पहले भी बरेला में ट्रकों में भिडंत के बाद आग लग गई थी और उसमें भी एक चालक जिंदा जल गया था।
प्रयागराज के रहने वाले थे मृतक
पनागर पुलिस ने बताया कि यूपी 70 केटी 9435 में प्रयागराज निवासी शिवकुमार पटेल और उसका बेटा पीयूष पटेल जेसीबी लोड कर महाराष्ट्र जा रहे थे। जैसे ही वह पनागर के बरौदा चौराहे के समीप नेशनल हाईवे पहुंचे, तो सड़क पर खड़े डस्ट से भरे हाईवा में ट्रक पीछे से टकरा गया। टकराते ही अचानक ट्रकों में आग लग गई और तेज धमाका हुआ। धमाके में ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह दब गया था, जिससे शिवकुमार और पीयूष को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण
ट्रक में आग लगने से झुलस रहे शिवकुमार और उसके पुत्र पीयूष की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घरों से पानी लाकर ट्रकों में डालने लगे। इसके बाद भी जब आग पर काबू नहीं हुआ, तो दमकल को बुलाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर गैस कटर से केबिन को काटकर शिवकुमार और पीयूष के शवों को बाहर निकाला। दोनों के शव बुरी तरह जल चुके थे। ट्रक में लिखे नंबरों के आधार पर मृतकों की पहचान की गई और फिर उनके परिजन को सूचना दी गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला है कि वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद गैस सिलेंडर से आग भड़की। ट्रक में खाना बनाने के लिए एलपीजी का छोटा सिलेंडर भी फटा हुआ मिला है, जिसके कारण आग और भीषण हो गई।