
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनजातीय देवलोक महोत्सव में प्रदेशभर से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदिवासी समाज के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के सम्मान और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई योजनाओं और घोषणाओं का भी ऐलान किया, जिससे जनजातीय समाज को सीधा लाभ मिलेगा।
आदिवासी नेताओं को चुनाव के पहले बुलाने पर हुआ संवाद
महोत्सव के दौरान जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि उन्होंने 35 वर्षों में देखा है कि आदिवासी समाज का सम्मान केवल चुनाव से पहले किया जाता है। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवाब देते हुए कहा,”आने वाले चुनाव में आप जिन-जिन को कहेंगे, हम उन्हें पहले से ही जनप्रतिनिधि बना देंगे। लेकिन अभी चुनाव नहीं हैं, फिर भी हमने सबको बुलाया है, क्योंकि चुनाव जीतने में सबकी सहभागिता रही है। अब मेरा फर्ज बनता है कि उनके साथ उत्सव मनाएं।”
भगोरिया पर्व की तारीफ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आदिवासी समाज के प्रसिद्ध भगोरिया पर्व की सराहना की और कहा कि इसका आनंद अलग होता है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और समाज की एकता को देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, “आदिवासी समाज अपनी संस्कृति, जंगल-जमीन और जमीर को बचाने के लिए हमेशा डटकर खड़ा रहा है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासियों के लिए किए गए कार्यों की भी तारीफ की और बताया कि इस बजट में मजरा टोला और फलिया क्षेत्रों में सड़क निर्माण की घोषणा की गई है।
आदिवासी समाज के लिए सरकार की नई घोषणाएं
- दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 रुपए प्रति लीटर बोनस दिया जाएगा।
- पीएम आवास योजना से छूटे परिवारों को सर्वे कराकर पक्के मकान दिए जाएंगे।
- सरकारी बस सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
- भगोरिया पर्व जैसे जनजातीय उत्सवों को राजकीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
- सीएम हाउस आए नर्तक और वादक दलों के 931 कलाकारों के खातों में 46 लाख 55 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
- पेसा ग्राम सभाओं को प्रति ग्राम सभा 3 हजार रुपए के हिसाब से कुल 3 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि वितरित की जाएगी।
बड़ा देव की पूजा के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, मंत्री विजय शाह, विधायक भगवान दास सबनानी और आदिवासी समाज के पंडा-पुजारियों ने बड़ा देव की पूजा के साथ की। मंच पर बैगा, कोरकू, गोंड जनजाति के प्रमुख प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस दौरान समाज के युवाओं और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल सांस्कृतिक रंग में रंग गया।
One Comment