अन्यस्वास्थ्य

भारत की पहली Nasal Vaccine का ट्रायल पूरा, देश को जल्द मिलेगी पहली इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन

देश के जल्द ही पहली इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन मिलने वाली है। दरअसल, भारत बायोटेक ने कोरोना की BBV-154 इंट्रानैसल वैक्सीन का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिया जा सकेगा। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड का कहना है कि BBV154 सुरक्षित और इम्युनोजेनिक साबित हुई है।

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने पूर्व में पहले और दूसरे टीके लगा लिए थे, उन पर तीसरे या बूस्टर डोज के रूप में इसका परीक्षण किया गया था। वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़े राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी। पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया। कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई।

पूरी शरीर को सुरक्षित करती है नेजल वैक्सीन

पहले बताया गया था कि लगभग 4000 वॉलिंटियर्स पर परीक्षण किया गया और एक भी साइड इफेक्ट का मामला सामने नहीं आया। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पहले बूस्टर डोज के रूप में इंट्रानैसल वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी दी थी। BBIL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा था कि कोई भी इंजेक्टेबल वैक्सीन सिर्फ शरीर के निचले हिस्से को सुरक्षित करती है, जबकि नेजल वैक्सीन पूरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है।

स्वास्थ्य की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button