
भोपाल। दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद अब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी है। इस बार भोपाल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। राजा भोज एयरपोर्ट समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भोपाल में बढ़ाई सुरक्षा
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे पर भेजे गए ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम रखे जाने की बात कही गई है। मेल करने वाले ने एक संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ई-मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सीआईएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है। सीआईएसफ में गांधीनगर थाने को इसकी सूचना दी है।
चप्पे-चप्पे पर की सर्चिंग
धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है।
देश के 12 एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। CISF के ऑफिशियल ई-मेल पर मेल कर भोपाल समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा- एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।
Delhi airport, multiple govt hospitals get bomb threat e-mails; search on
Read @ANI Story | https://t.co/VQ8K72bRKI#bombthreats #IGIairport pic.twitter.com/BqMWQZlogV
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2024