पीपुल्स संवाददाता. भोपाल । सायबर जालसाजों ने सस्ते दामों पर एक्टिवा गाड़ी लैपटॉप बेचने के बहाने पिपलानी में रहने वाली दो युवतियों से हजारों रुपये ठग लिए। पिपलानी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बालाघाट निवासी नेहा बिसेन (22) रायेसन रोड पिपलानी में रहती है और प्रायवेट काम करती है। पिछले दिनों उन्होंने ओएलएक्स पर एक्टिवा गाड़ी का विज्ञापन देखा था, जिसकी कीमत साढ़े अट्ठारह हजार रुपये थी। नेहा ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने खुद को आर्मीमैन बताया। उसने कहा कि कोरियर चार्ज और डॉक्यूमेंट भेजने पर एक्टिवा इंदौर से भोपाल भेज दी जाएगी। नेहा ने बताए गए अकाउंट में 2100 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कुछ देर बाद उनके पास कोरियर वाले का फोन आया। उसने बताया कि आपकी गाड़ी का रेजीमेंट में जीपीएस ऑन करवाने के लिए 5150 रुपए भेजने होंगे। नेहा ने उसे भी रुपए भेज दिए। उसके बाद उसने दोबारा उतने ही रुपये डलवाए और बाद में पांच हजार छह सौ रुपये और ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन एक्टिवा नहीं भेजी। परेशान होकर नेहा ने सायबर क्राइम में शिकायत की।
इनाम में लैपटॉप खुलने का झांसा देकर ठगे 46 हजार रुपए
पिपलानी पुलिस के मुताबिक शीबा खानम अंसारी प्रायवेट काम करती हैं और सोनागिरी में रहती हैं। 31 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजी थी, जिसमें 70 हजार रुपए कीमत का लैपटॉप सस्ते दामों में मिलने का बात लिखी गई थी। बात करने पर जालसाज ने कहा कि उन्हें कुछ पेमेंट करना होगा, इसके बाद खुला हुआ इनाम उन्हें मिल जाएगा।
जालासाज की बातों में आकर शीबा ने लिंक पर क्लिक किया और 46 हजार 500 रुपए का भुगतान कर दिया। उसके बाद उन्हें इनाम नहीं आया तो उन्होंने दोबारा संपर्क किया। इस पर जालसाज ने कहा तीस हजार का भुगतान और करना होगा, अन्यथा पहले भेजे गए रुपए निल हो जाएंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।