तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा कर नाले में गिरी, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Publish Date: 24 Sep 2021, 4:56 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
इंदौर। इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। कार में 6 लोग सवार थे जिनमें से 3 की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना बड़गोंदा थाने क्षेत्र से करीब 1 किलोमीटर आगे बनी पुलिया की है। हादसा एक सकरी पुलिया पर हुआ। सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से नाले से निकाला और अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने ही शुक्रवार रात को हुए हादसे की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी थी। जब एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची तब तक कार सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन गंभीर रूप से घायल थे।
बताया जा रहा है कि कार सवार युवक नशा किए हुए थे जिसके कारण एक्सिडेंट हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि युवक स्थानीय बालाजी रेस्टोरेंट में काम करते थे।