मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव काउंटिंग: दूसरे राउंड में खंडवा लोकसभा और रैगांव सीट पर भाजपा की लीड घटी, अब भी चारों सीटों पर है आगे

मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जिसमें भाजपा सभी सीटों पर आगे चल रही है। खंडवा लोकसभा सीट के पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा को 55% वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 37% मिले हैं। आठों विधानसभा सीटों पर भाजपा को 16 हजार 984 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 11 हजार 264 वोट मिले हैं। साढ़े पांच हजार से ज्यादा की लीड है।

रैगांव सीट पर कांग्रेस को दो राउंड में 5 हजार 754 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 5 हजार 973 वोट मिले हैं। भाजपा की पहले राउंड की लीड घटकर दो सौ के करीब पहुंची।

30 अक्टूबर को हुआ था मतदान

सभी प्रत्याशी पूजा कर भगवान का आर्शिवाद लेने के बाद मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। खंडवा लोकसभा के साथ ही पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक फिलहाल डाक मतपत्रों की गिनती चल रही है, इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी।

सबसे पहले परिणाम जोबट सीट पर

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक जोबट विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आएगा। यहां 23 जबकि पृथ्वीपुर में 22 और रैगांव में 30 राउंड की काउंटिंग होगी। चारों सीटों में जोबट सीट पर सबसे कम 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि चुनाव जीतने के बाद कोई भी उम्मीदवार विजयी जुलूस नहीं निकालेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी से जीतने का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के दौरान भी उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 व्यक्ति साथ जा सकेंगे।

पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा मतदान

सबसे ज्यादा वोटिंग पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां 78.14% मतदान हुआ। रैगांव में 69.21% और जोबट में 53.03% मतदान हुआ। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 63.88 % वोटिंग हुई।

यहां हो रही मतगणना

विधानसभा

पृथ्वीपुर – चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज, निवाड़ी

जोबट – शासकीय पीजी कॉलेज, आलीराजपुर

रैगांव – शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल व्यंकट नंबर -1, सतना

खंडवा लोकसभा

बागली विधानसभा- एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी, नारायण विद्या मंदिर नंबर-2, देवास

मंधाता, खंडवा व पंधाना विधानसभा- शासकीय मॉडल महाविद्यालय नाहल्दा, खंडवा

नेपानगर व बुरहानपुर विधानसभा- शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज, बुरहानपुर

भीकनगांव व बड़वाहा विधानसभा- शासकीय पीजी कॉलेज, खरगोन

संबंधित खबरें...

Back to top button