स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मुकाबला खेलने उतर रही है। यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगा इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारियों का आखिरी और अहम टेस्ट माना जा रहा है। दरअसल, भारत को 7 फरवरी से घरेलू सरजमीं पर टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में यह सीरीज खिलाड़ियों की फॉर्म और संयोजन को परखने का बड़ा मौका होगी।
आउट ऑफ फार्म सूर्या पर रहेगी नजरें
इस सीरीज में खास निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे। इसके अलावा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हो रही है। बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन अब वे टी-20 टीम का हिस्सा होंगे।
पॉइंट ब्रेकअप में जानें भारत के लिए सीरीज के मायने
-
वनडे सीरीज का हिसाब चुकाने का मौका
भारत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने का मौका है। टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से पराजय झेलनी पड़ी थी।
-
सूर्यकुमार यादव पर नजरें
कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर सभी की निगाहें रहेंगी। वे पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 19 मैचों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके, इस दौरान उनके बल्ले से कुल 218 रन निकले हैं।
-
तिलक इंजर्ड, ईशान इन
तिलक वर्मा चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर मौका मिलेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसकी पुष्टि कर दी है कि ईशान ही टॉप-3 में बल्लेबाजी करेंगे।
-
पंड्या सहित बुमराह का कमबैक
इस सीरीज से ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है। पंड्या के आने से टीम का बैलेंस मजबूत होगा, जिससे टीम प्रबंधन को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने का विकल्प मिलेगा।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में भारत अव्वल
भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में बढ़त बनाए हुए है। भारत ने कुल मुकाबलों में 48% मैच जीते, जबकि 40% मैचों में हार का सामना किया है।
-
अब तक 25 टी-20 मुकाबले खेले गए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 12 मैच भारत ने जीते, जबकि 10 मुकाबले न्यूजीलैंड के नाम रहे। 3 मैच टाई रहे हैं।
-
होम ग्राउंड पर भारत का दबदबा
घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत रहा है। भारत ने घर में खेले गए मैचों में 63% जीत दर्ज की है।
-
होम रिकॉर्ड के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत में खेले गए 11 टी-20 मैचों में से 7 में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।