Shivani Gupta
7 Jan 2026
उज्जैन। फिल्म अभनेत्री निमरत कौर मंगलवार को उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में भागीदारी की और दर्शन लाभ लिया। हाल ही में निमरत कौर की द फैमिली मैन सीजन3 अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में उनका दमदार रोल है। ओटीटी पर वेब सीरीज रिलीज होने और उसकी सफलता के बाद निमरत कौर बाबा महाकाल के दर्शन पहुंचीं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने निमरत कौर का स्वागत एवं सत्कार किया।
निमरत कौर ने कहा कि उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव अद्भुत, अद्वितीय और अविश्वसनीय रहा है। और जितना यहां के बारे में सुना था वो कम ही है शायद, जितना यहां बैठकर अपनी भावना महसूस करते हैं, और बाबा महाकाल के प्रति जो प्रेम है मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। प्रशासन यहां जो इंतजाम कर रहे हैं वो भी बहुत अच्छे हैं।
निमरत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता मेजर भूपिंदर सिंह एससी भारतीय सेना में अधिकारी थे, जबकि उनकी मां गृहिणी रहीं। निमरत की एक छोटी बहन रुबीना हैं। रुबीना मनोवैज्ञानिक हैं और बेंगलुरु में रहती हैं। निमरत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटियाला मेंकी।
निमरत की जिंदगी में सबसे बड़ा झटका साल 1994 में आया, जब वह सिर्फ 12 साल की थीं। उनके पिता को कश्मीरी उग्रवादियों ने अगवा कर हत्या कर दी थी। पिता की शहादत के बाद परिवार नोएडा आकर बस गया। इस मुश्किल दौर में निमरत ने खुद को संभाला और दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से आगे की पढ़ाई पूरी की। निमरत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में थिएटर और एक्टिंग के प्रति रुझान बढ़ने लगा, जिसने आगे चलकर उनके करियर की दिशा तय की।
ग्रेजुएशन के बाद निमरत मुंबई पहुंचीं और प्रिंट मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। इसी दौरान उन्होंने थिएटर करना शुरू किया और ‘बगदाद वेडिंग’, ‘ऑल अबाउट वुमेन’ और ‘रेड स्पैरो’ जैसे नाटकों में काम किया। साल 2004 में वह कुमार शानू और श्रेया घोषाल के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं, साथ ही कई टीवी विज्ञापनों का भी हिस्सा बनीं।
साल 2013 में आए डेयरी मिल्क सिल्क के विज्ञापन ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। इससे पहले उन्होंने अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ (2006) और अनुराग कश्यप की ‘पेडलर्स’ (2012) में काम किया था, जिसकी स्क्रीनिंग कान फिल्म फेस्टिवल में हुई थी।
निमरत के करियर का टर्निंग पॉइंट 2013 में आई फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ साबित हुई। इरफान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की ओर रुख किया। 2014 में निमरत अमेरिकन टीवी सीरीज ‘होमलैंड’ का हिस्सा बनीं। 2016 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘एयरलिफ्ट’में नजर आईं और उसी साल ‘वेवर्ड पाइंस’ सीरीज में भी काम किया।
निमरत ने वेब सीरीज की दुनिया में भी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। 2017 में वह ‘द टेस्ट केस’ में दिखीं। 2020 में ‘होमलैंड’ के फाइनल सीजन के बाद कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर रहीं, लेकिन 2022 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘दसवीं’से वापसी की। 2023 में निमरत को ‘फाउंडेशन’ सीरीज और ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में देखा गया। इसके बाद वे द फैमिली मैन में भी नजर आईं।